फ़िल्म तो फ़िल्म होती है. इसके हीरो जो भी करते हैं, वो सिर्फ़ एक्टिंग होती है सच्चाई का उसमें नामोनिशां नहीं होता. कुछ ऐसी ही सोच अकसर लोगों की होती है. लेकिन बॉलीवुड के कुछ स्टार आपके मनोरंजन के लिए अपनी जान की बाज़ी भी लगा देते हैं. और इस स्टंट में अपनी जान तक को जोखिम में डाल देते हैं. सिर्फ़ इतना ही नहीं, कुछ ऐसे भी सेलेब्स हैं जिनके साथ हुए कुछ हादसे उनको मौत के करीब ले आए थे.
1. अमिताभ बच्चन
26 जुलाई 1982, इस तारीख को अमिताभ और उनके लाखों फ़ैंस कभी नहीं भूल सकते. ‘कुली’ फ़िल्म की शूटिंग में एक एक्शन सीन शूट करते वक़्त अभिताभ के पेट में एक कील घुस गई थी. इस कील ने बॉलीवुड के इस स्टार को मौत के पास पहुंचा दिया था. लेकिन फ़ैंस की दुआओं और डॉक्टर्स की मेहनत ने उन्हें बचा लिया. अगर इस हादसे का अंजाम कुछ गलत हुआ होता, तो शायद सदी के महानायक को उसके बाद हम कभी नहीं देख पाते.